किराणा व्यापारी को रुपए देने के लिए बुलाकर महिला ने फाड़े कपड़े, 3.50 लाख देने पर छोड़ा
2021-02-12 1,335
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले एक किराणा व्यापारी को समान के रूपए देने के बहाने बुलाकर हनीट्रेप का मामला सामने आया है। महिला ने आरोपी से साढ़े तीन लाख रुपए लेकर 7.30 लाख रुपए की लिखा पढ़ी कर उसे आजाद किया।