ग्राम कड़वाला में राज्यमंत्री परमार जल संरचनाओं के ई-लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल

2021-02-11 26

शाजापुर। देश के रक्षामंत्री श्री राजनाथसिंह ने प्रदेश में 2,000 करोड़ रूपये की लागत की 57 हजार से अधिक जल संरचनाओं का ई-लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर और मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्रीगण की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया था। जिले के ग्राम कड़वाला में भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार भी शामिल हुए। ग्राम कड़वाला में श्री नरेंद्र यादव, श्री विजय बेस, श्री विजय खींची भी उपस्थित थे। साथ ही राज्यमंत्री श्री परमार ने ग्राम कड़वाला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों से चर्चा कर कोरोना वायरस के लिए बनी गाईडलाइन का पालन करने के लिए कहा। साथ ही उन्होने बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा उन्हें आने वाली परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए कहा।

Videos similaires