शाजापुर। ग्रामीणों की राजस्व संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में आज कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम नारायणगांव एवं भोपाखेड़ी में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर ने ग्राम नारायणगांव, भोपाखेड़ी, दुपाड़ा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पंचायत निर्वाचन के लिए चल रहे फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को भी देखा। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री एसएल सोलंकी, ग्राम नारायणगांव में जनपद पंचायत शाजापुर सीईओ श्री बाबुलाल वर्मा, तहसीलदार शाजापुर डॉ. मुन्ना अड़ तथा ग्राम भोपाखेड़ी में जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया सीईओ श्रीमती विष्णुकांता गुप्ता, नायब तहसीलदार श्री पारस वैश भी मौजूद थे। ग्राम नारायणगांव में कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से ग्राम से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बताया कि राजस्व सेवा अभियान राजस्व से संबंधित ग्रामीणों के कार्यों को मौके पर ही निपटाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।