शाजापुर। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ग्राम नारायणगांव में आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर यहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी देने में असफल रहने पर कलेक्टर ने सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान एवं सुपरवाईजर को आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के लिए कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र में मौजूद रक्तचाप नापने की मशीन से उपस्थित कार्यकर्ता से रक्तचाप नपवाया। कार्यकर्ता द्वारा ठीक से काम नहीं करने पर कलेक्टर ने सीडीपीओ से कहा कि सभी को अच्छे से प्रशिक्षण दें और मशीनों को चालू स्थिति में रखें। यहां उन्होंने बच्चों और गर्भवती माताओं को वितरित किये जाने वाले टेकहोम राशन के पैकेट का अवलोकन भी किया।