प्लेसमेंट ड्राईव में 34आवेदकों का प्रारंभिक चयन

2021-02-11 16

शाजापुर। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार युवाओं को बेहतर और सरल रूप से रोजगार के अवसर दिलाने के लिये आज आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र शाजापुर में जिला रोजगार कार्यालय एवं ग्रामीण आजीविका मिशन, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र शाजापुर द्वारा प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राईव में 143 आवेदकों का पंजीयन साक्षात्कर के लिये किया। प्लेसमेंट ड्राईव मे आमंत्रित निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित नियोजकों जिसमें वेल स्पून गुजरात, मंगला इंजीनियरिंग देवास, दिगम्बर माइक्रोफाईनेंस इन्दौर, जिंदाल स्टील इन्दौर, एस ग्रुप विदिशा, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस आदि कंपनियों ने भाग लिया तथा उनके द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव्स, हेल्पर, मशीन आपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाइजर आदि के पदों पर साक्षात्कार लेकर आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह निंगवाल, ग्रामीण आजीविका मिशन प्रबंधक श्री बलवंत शिथोले, जिला रोजगार कार्यालय के श्री बी.एल गुवाटिया मौजूद रहे।

Videos similaires