मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित

2021-02-11 42

शाजापुर। एबी रोड स्थित मां राजराजेष्वरी मंदिर परिसर में गुरूवार को योग वेदांत समिति द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वामी उदयभान एवं मंगलानंद, हरीष भाई उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन कर आषीर्वाद  लेकर संकल्प लिया कि वैलेंटाईन डे जैसे पाष्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देने वाले आयोजनों से दूर रहेंगे। समिति सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन वर्ष 2006 में शुरू किया गया था जो अब विष्वव्यापी कार्यक्रम बन गया है। इस अवसर पर मोहनलाल राठौर, घनष्याम पाटीदार, अनिल पाटीदार, ओमप्रकाष पाटीदार नितिन भावसार ने संबोधित करते हुए पाष्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभाव पर प्रकाष डाला। संचालन अनिल पाटीदार ने किया तथा आभार ईष्वर सिंह ने माना।

Videos similaires