अधीक्षण यंत्री द्वारा दूरभाष पर विद्युत उपभोक्ताओं से किया गया संवाद

2021-02-11 19

 शाजापुर जिले के अधीक्षण यंत्री श्री एस.के. सूर्यवंशी द्वारा आज विद्युत कंपनी के 22 उपभोक्ताओं से दूरभाष पर चर्चा की गई एवं उन्हें निर्बाद्ध विद्युत सप्लाई प्रदान करने के संबंध में अवगत कराते हुए उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई एवं विद्युत बिलों से संबंधित समस्याओं को जाना गया। चर्चा के दौरान एक उपभोक्ता द्वारा विद्युत पोल से सप्लाई बाधित होने के संबंध में अवगत कराया जाने पर अधीक्षण यंत्री श्री सूर्यवंशी द्वारा समस्या का तुरन्त निराकरण कराया गया एवं शेष विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत बिल से संबंधित कोई समस्या नही होने एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई प्रदान होने के संबंध में अधीक्षण यंत्री को अवगत कराया गया। साथ ही अधीक्षण यंत्री ने उपभोक्ताओं से विद्युत बिल नियमित रूप से जमा करने की अपील भी की।

Videos similaires