कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी के मिर्ज़ापुर में पीड़ित महिला और उसके भाई को अपने मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराना महंगा पड़ गया। थाना क्षेत्र के मुर्जापुर की रहने वाली मोनिका सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि मोनिका अपने भाई के साथ मोबाईल लूट की शिकायत दर्ज कराने के लिए जब पनकी रोड चौकी पहुंची तो उसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर टाल दिया जाता है। जिसके बाद पीड़ित महिला के नम्बर पर फोन कर उसे थाने बुलाया गया महिला अपने भाई के साथ जब थाने पहुंची तो घटना के बारे में भाई से पूछा गया तो युवक ने अपने साथ बीती घटना बताई तो पुलिस द्वारा कार्यवाई करने में हीलाहवाली की बात कहने पर युवक ने अपने अधिकारों की जब बात कही तो कल्यानपुर पुलिस आगबबूला हो गयी और आनन फ़ानन में पीड़ित को ही लॉकअप में डाल दिया। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया। वहीं योगी सरकार की मित्र पुलिस का ये अमानवीय व्यवहार से अब भरोसा उठ गया है, यह एक बड़ा सवाल योगी सरकार में मित्र पुलिस पर लग रहा।