एडीएम और डिप्टी कलेक्टर ने लगवाया कोरोना का टीका

2021-02-11 28

शाजापुर। महुपुरा क्षेत्र स्थित अंबेडकर भवन में गुरुवार को एडीएम मंजूशा राय एवं डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने कोरोना का टीका लगवाया। उल्लेखनीय है कि दोनों ही अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के दौरान आगे रहकर काम किया था। महामारी के दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गुरुवार को कोरोना का टीका लगवाने के बाद दोनों अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि एक समय था जब संक्रमण से बचने के लिए सब घरों में कैद थे। तब बस यही उम्मीद थी कि जल्द ही यह समय बदलेगा। आज हम बदले हुए समय में है और कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। अभी हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लग रहा है। जल्द ही 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी टीका का लगेगा।

Videos similaires