शाजापुर। जिले में गुरुवार को कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है। मक्सी निवासी 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोविड-19 सेल प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 1798 मरीज सामने आ चुके हैं। 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 1767 मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। जिले में वर्तमान में सिर्फ 9 मरीज सक्रिय हैं इनमें से 6 मरीज शाजापुर जिले में और 3 मरीज दूसरे जिलों में उपचार करा रहे हैं। गुरुवार को ही एक मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुआ है।