महोबा स्थापना दिवस में लोक उत्सव का हुआ भव्य कार्यक्रम

2021-02-11 16

महोबा स्थापना दिवस में लोक उत्सव का हुआ भव्य कार्यक्रम
#Mahoba asthapna divas #bhavya karyakaram
महोबा के जनपद स्थापना दिवस के अवसर पर मुकुंद फाउंडेशन के तत्वाधान में महोबा लोक उत्सव 2021 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। महोबा के पूर्व विधायक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूलाल तिवारी स्मृति सभागार में डीएम महोबा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर बुंदेलखंड के कई जनपदों से आए लोक कलाकारों ने आल्हा गायन, राई, ढिमरयाई, फाग ,सोहर, कजरी, विदाई गीत का आयोजन कर कार्यक्रम में समा बांध दिया | बुंदेलखंड के नए कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख दर्शक दीर्घा में खड़े हजारों लोगों ने कलाकारों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया ।

Videos similaires