बच्चे को बचाने के चक्कर में नदी में डूबा युवक
#bacche ko bachane me #yuvak nadi me duba
मिर्ज़ापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज के पास स्नान पर्व मौनी आमवस्या को गंगा स्नान करने गया युवक डूब गया।हादसे की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने गोताखोर की मदत से गंगा में युवक को तलाश शुरू किया मगर अभी तक डूबे हुए युवक का कही पता नही चल रहा है।घटना शस्त्री ब्रिज के पास की है।जहाँ गंगा घाट पर सक्तेशगढ़ थाना चुनार के रहने वाले बुद्धिराम बिन्द अपने रिश्तेदारी में आया था।घर के बच्चो के साथ वह मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए गंगा घाट पर गया था।स्नान करने के दौरान एक बच्चा डूबने लगा तो वह उसको बचाने गया।बच्चा तो बच गया मगर वह खुद डूब गया।युवक के डूबने की खबर पा कर हड़कंप मच गया।मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गयी।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस गोताखोर की मदत से युवक की तलाश कर रही है।फिलहाल अभी तक युवक का कोई पता नही चल पाया है।