15 फरवरी को मां राजराजेश्वरी प्रबंध समिति कार्यालय एवं सांस्कृतिक हॉल का लोकार्पण

2021-02-11 8

शाजापुर। ए बी रोड स्थित मां राजराजेश्वरी मंदिर पर समिति कार्यालय एवं सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण एवं शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आगामी 15 फरवरी को आयोजित होना है। इसकी तैयारी और रूपरेखा को लेकर बुधवार को कलेक्टर दिनेश जैन व मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने बैठक की। इसमें आयोजन को लेकर चर्चा की गई। मंदिर पुजारी परिवार के आशीष नागर ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर मुख्य अतिथि रहेंगी और अध्यक्षता राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार करेंगे। विशेष अतिथि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, माखन सिंह चौहान, डॉ विकास दवे ,अरुण भीमावत सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी रहेंगे आयोजन की लेकर तैयारियां की जा रही हैं ।उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर में प्रबंधन समिति कार्यालय और सांस्कृतिक भवन का निर्माण कुछ समय पूर्व भी पूरा हुआ है।

Videos similaires