मेरठ सहित पूरे पश्चिम उप्र में इन दिनों बीते तीन-चार दिनों से तेज धूप निकलने के बाद से अब मौसम का मिजाज बदलने लगा है। आज गुरुवार को निकली धूप में भी इसका असर देखने को मिला है। वहीं, बुधवार यानी बीते कल भी कुछ ऐसा ही मौसम था। आज हल्की धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast
लोगों को ठंड से तो राहत मिल रही है, लेकिन कभी-कभी हल्की ठंडी हवा ठंड का अहसास करा देती है। मौसम विभाग की माने तो अभी ये सोचना कि ठंड का मौसम चला गया बेमानी होगी। अभी ठंड एक बार फिर से पलटी मारेगी और तापमान नीचे आएंगा। वातावरण में ये गर्मी आने वाले दिनों में हल्की बारिश का सूचक बताया जा रहा है। डा0 एन सुभाष ने बताया कि अभी एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ उत्तरांचल के आसपास बन रहा है। जो धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
बुधवार को दिन में तेज धूप तो हुई लेकिन आसमान में हल्के बादल भी छाए रहने की वजह से उसका असर अन्य दिनों की तुलना में कम रहा। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, इस सप्ताह आने वाले रविवार के मौसम में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही तापमान में भी उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकता है। बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा।
#Cold #Temprature #Meerut