दलालों की मिली भगत से केसीसी खाते से बड़ी रकम निकालने का आरोप

2021-02-11 16

दलालों की मिली भगत से केसीसी खाते से बड़ी रकम निकालने का आरोप
#dalaloki mili bhagat se #kcc khate se udaye #paise
बैंक कर्मियों पर दलालों की मिलीभगत से केसीसी खाते से बड़ी रकम निकालने का आरोप लगाते हुए एक विधवा पत्नी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग उठाई है। पीड़ित महिला ने कहा कि उक्त बड़ी रकम उसके पति की मौत के बाद निकाली गई और उसके बाद बैंक द्वारा प्रताड़ित भी किया गया। हाल ही में बैंक घोटाले का ताजा मामला थाना मड़ावरा के स्थानीय कस्बे में संचालित प्रथमा सर्वयूपी ग्रामीण बैंक का है। जहां उल्दना कला निवासी श्रीमती चौकिवारी पत्नी स्व. राम सिंह ने जिला अधिकारी ए दिनेश कुमार के नाम एक शिकायती पत्र सौंपकर अवगत कराया कि उसके पति स्वर्गीय राम सिंह ने अपने जिंदा रहते 20 दिसंबर 2018 को कस्बा मडावरा स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था।

Videos similaires