भाजपा विधायक ने भाजपा के लोगों पर लगाया यह गंभीर आरोप

2021-02-11 17

भाजपा विधायक ने भाजपा के लोगों पर लगाया यह गंभीर आरोप
#bhajpa vidhayak ne #Bhajpa ke logo par #lagya yah aarop
यूपी के खबर बलिया से बैरिया के बीजेपी विधायक सुरेन्द्र सिंह ने बलिया के बीजेपी सांसद वीरेन्द्र मस्त को बताया भू माफिया विधायक ने सांसद के ऊपर जमीन हड़पने का आरोप लगाया बताया कि जो मर चुका है उसे भी जीवित बताकर फैसला अपने पक्ष करा लिया गया बलिया प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो न्ययालय से न्याय मिला है ऐसे कई व्यक्तियों का जमीन हड़पने का आरोप भी लगाए विधायक ने आरोपो के पक्ष में शिवपुर निवासी विजय बहादुर, भगवानपुर निवासी रामबाबू यादव को भी पेश किया विधायक ने कहा जमीनों पर कब्जे के मामलों की सूचना मुख्यमंत्री को दे दिया है और कहा कि अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा द्वाबा में किसी के साथ अन्याय नही होने दूंगा।

Videos similaires