Gujarat local bodies elections 2021: गुजरात में AAP का गारंटी पत्र

2021-02-11 1

AAP manifesto for Gujarat named "guarantee card", अहमदाबाद। अहमदाबाद निकाय चुनाव में हिस्सा ले रही आम आदमी पार्टी आप ने यहां अपना गारंटी पत्र जारी किया है। जिसमें उसने गुजरात के शहरों में दिल्ली जैसी शिक्षा सुविधा व साधन की गारंटी दी है। आप का चुनावी गारंटी पत्र और चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए अहमदाबाद जोन प्रभारी शिव कुमार उपाध्याय, संगठन महामंत्री हसमुख पटेल तथा जोन के मंत्री हरीश कोठारी बोले कि, 'आम आदमी पार्टी गुजरात में भी दिल्ली जैसी बेहतरीन सुविधाएं लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि, केजरीवाल की अगुवाई में हमें यहां जीत मिलने पर स्कूलों को साफ-स्वच्छ और सुविधाओं से युक्त बनाने के साथ बच्चों को आधुनिक तकनीक में संसाधनों से शिक्षा उपलब्ध कराएंगे।