सड़क दुर्घटना में हृदय विदारक तीन की मौत

2021-02-10 16

अयोध्या जिले में थाना कुमारगंज के बरई पारा के निकट सड़क दुर्घटना में 3 की मौत। जिले के कुमारगंज थाना अंतर्गत फैजाबाद रायबरेली हाइवे स्थित ग्राम बरईपारा के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार सहित बाइक पर बैठी युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी ट्रक को रोड़ के किनारे खड़ी भागने लगे मौके पर मौजूद दुकान पर बैठे लोगों ने चालक व खलासी को पकड़कर पुलिस के किया हवाले।कुमारगंज के बवां पूरे नेमा गांव निवासी सूर्यनाथ यादव इनायत नगर बाजार से अपने साले रामकुमार यादव व साली निशा निवासी मिश्रौली थाना खंडासा के साथ बाइक से घर आ रहे थे जैसे ही बरईपारा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारा की सूरजनाथ यादव व उनकी साली निशा की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों एवं ग्रामीणों की सूचना पर कुमारगंज व पीआरबी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर तीनों को उपचार के लिए सीएचसी मिल्कीपुर भेजा जहां पर डाक्टरों ने देखते ही सूर्यनाथ यादव व निशा को मृत घोषित कर दिया। सी ओ अजय कुमार ने दी घटना की जानकारी।