शाजापुर। कृषि उपज मंडी के लिए लाए गए माॅडल एक्ट का विरोध मंडी के अधिकारी, कर्मचारी और व्यापारी तक कर चुके है उस माॅडल एक्ट को मंडी बोर्ड के आदेशानुसार स्थागित कर दिया गया है। अब बगैर लाइसेंस के मंडी के बाहर किसानों की उपज कोई भी व्यापारी नहीं खरीद सकता है। इस कारण से मंडी में किसानों की उपज का खरीदी कार्य किया जाएगा। मंडी बोर्ड के आदेशानुसार कृषि कारोबार में माॅडल एक्ट स्थगित कर दिया है। अब मंडी अधिनियम पुनः लागू हो गया है। आदेश आने के बाद नियमानुसार अब मंडी के बाहर बगैर लाइसेंस के कारोबारी कृषि उपज का कारोबार नहीं कर सकेंगे। अब मंडियों में ही कृषि उपज का कारोबार हो सकेगा। मंडी के बाहर सौदा पत्रक के माध्यम से कृषि उपज की खरीदी की जा सकेगी। जिस पर मंडी अधिनियम तथा शुल्क लागू होगा। डीसी राजपूत, सचिव, कृषि उपज मंडी-शाजापुर का कहना है कि मंडी बोर्ड से प्राप्त माॅडल एक्ट के स्थगन संबंधित आदेश से व्यापारियों को अवगत करा दिया गया है।