प्रयागराज। कोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत घेघसाही राजस्व ग्राम पिपराव मैं भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का जन जागरण कार्यक्रम हुआ संपन्न कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मोटी लाल सिंह ने की जन जागरण कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर प्रसाद, मंगलेश्वर प्रसाद, रामबहादुर, मथुरा प्रसाद, शंभूनाथ शुक्ला, दूधनाथ आदि किसानों ने सैकड़ों की संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया!जन जागरण कार्यक्रम के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बहुत ही समस्याएं हैं जो कि किसानों के साथ सरकार द्वारा दूर व्यवहार किया जा रहा है इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला प्रवक्ता/रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक रामलाल सिंह ने कहां की आंदोलित किसानों का समर्थन करने के लिए हम लोग क्षेत्र के ग्राम सभाओं में जन जागरण का कार्यक्रम करते हुए संगठन को भी मजबूत करेंगे