सिपाही ने दिखाई बहादुरी, अपहृत बच्चे को कुएं से निकाला

2021-02-10 5

प्रयागराज। फिरोजाबाद थाना टुंडला QRT में तैनात सिपाही ने दिखाई बहादुरी सिपाही शिवराम गौतम ने दिखायी बहादुरी अपहरण हुए 8 साल के बच्चे को कुँए से सकुशल निकाला अपहृत बच्चा पिछले 48 घंटे से कुँए में पड़ा पड़ा जीवन और मौत से जूझ रहा था पुलिस के सर्च ऑपरेशन द्वारा जब जानकारी हुई तो बिना समय गँवाए सिपाही उतर गए 70 फ़ीट गहरे कुँए में मासूम को निकाल लाए सकुशल।मासूम है पूरी तरह से ख़तरे से बाहर मासूम के माता-पिता और समूची जनता ने पुलिस विभाग की की भूरि भूरि प्रशंसा -बहादुर और निष्ठावान सिपाही को एसएसपी अजय कुमार ने दिया ₹ 11,000/- का ईनाम और प्रशस्ति पत्र -एसएसपी ने कहा, हमें और विभाग को सिपाही ने किया गौरवान्वित। सभी पुलिस जनों के लिए अनुकरणीय कार्यवाही है यह

Videos similaires