चमोली (Chamoli) के तपोवन इलाके (Tapovan) बाढ़ का कारण रेडियोएक्टिव डिवाइस (Plutonium Device) के चलते पैदा हुई गर्मी हो सकता है... तपोवन के रैणी गांव के लोगों ने ऐसी आशंका जाहिर की है. रैणी में बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है...ये रेडियोएक्टिव डिवाइस कहानी क्या है...और ग्रामीणों की थ्योरी कितनी सच हो सकती है हमारी स्पेशल रिपोर्ट में देखिए...