सीतापुर: जनपद में नहीं छूट पा रहा वीआईपी कल्चर का मोह,आला अफसरों ने मंत्री के स्वागत में बिछवाई रेड कार्पेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के स्वागत में बिछाई गई रेड कार्पेट,सरकार ने वीआईपी कल्चर अपनाने पर लगा पर लगा रखी है रोक,अफसरों ने मंत्री को खुश करने के लिए किया वीआईपी इंतज़ाम,स्वामी प्रसाद मौर्य हैं प्रदेश के श्रम सेवायोजन मंत्री।