पंचायत चुनाव को लेकर थाना स्तर पर बनाए जा रहे हैं रजिस्टर
#panchayat chunav ko lekar #thana aster pr ho raha kaam
मेरठ पंचायत चुनाव को लेकर एडीजी और आईजी स्तर से जोन और रेंज में तैयारियां शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब पंचायत चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस और प्रशासन दोनों ही इसकी तैयारी में जुट गया है। चुनाव अब अप्रैल के अंत तक हर हालत में निपट जाएंगे। पंचायत चुनाव पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं। एडीजी ने जिले के अपने पुलिस अधिकारियों पर भरोसा जताया है कि इस चुनौती का सूझबूझ से सामना करते हुए जनता को बेहतर पुलिस व्यवस्था प्रदान करेंगे। इसी के तहत अब मेरठ में प्रत्येक दिन एक-एक गांव में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी जा रहे हैं। चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए थाना समाधान दिवस पर ग्रामीणों की समस्याएं निपटाई जा रही हैं। पुलिस और प्रशासन गांव के बीच ेमें जाकर लोगों के पेशबंदी और अफवाह फैलाने वालों से बचने की सलाह दे रहे हैं।