बिहार में में नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish cabinet) का विस्तार हो गया है.... बीजेपी की ओर से विधान परिषद के सदस्य शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain news) भी मंत्री बने हैं... शाहनवाज हुसैन लंबे समय से केंद्र की राजनीति करते रहे हैं...शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz hussain ) की पत्नी रेणु (Renu) हिंदू हैं, जिनसे शाहनवाज हुसैन ने प्रेम विवाह (love marriage)किया है,... जिसे करने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े थे,... चलिए विस्तार से जानते हैं इनकी अजब प्रेम की गजब कहानी, जो किसी भी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है....