Tamil Nadu: 48 दिन के Rejuvenation Camp में Elephants को मिल रही हैं विशेष सुविधाएं । वनइंडिया हिंदी

2021-02-10 129

A 48-day rejuvenation camp for temple elephants is underway in Tamil Nadu's Coimbatore. The camp has been set up at Theppakadu near Mettupalayam area. At least 26 elephants are taking part in this camp.

तमिलनाडु के कोयंबटूर के ठेक्कमपट्टी में मंदिरों के हाथियों के लिए हर साल होने वाल कायाकल्प शिविर की शुरूआत हुई. ये खास कैंप 48 दिन तक चलेगा. जिसमें हाथियों की देखरेख की जाएगी। उनका अच्छे ले ख्याल रखा जाएगा। अगले 48 दिनों तक इन हाथियों की विशेष देखरेख की जाएगी. कई हाथी जिन्हें डायबिटीज, मोटापा और पैरों में घाव की समस्या है उनका उपचार किया जाएगा और उन्हें प्रोटीन से भरपूर भोजन दिया जाएगा जिससे डायबिटीज और मोटापा कंट्रोल में आ सके।

#TamilNadu​ #Mettupalayam​ #ReligiousCeremonies​