Bday Special: सैफ से शादी करने के लिए अमृता ने अपनाया था इस्लाम फिर भी क्यों टूटी इनका शादी?

2021-02-10 16

Amrita Singh converted to Islam just before her marriage to actor Saif Ali Khan:आज बॉलीवुड की 'चमेली' यानी कि अमृता सिंह 63 बरस की हो गई हैं। फिल्म 'बेताब' से रूपहले पर्दे पर कदम रखने वाली अमृता सिंह का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। एक सिख-मुस्लिम परिवार में जन्म लेने वाली अमृता सिंह 80-90 की नामचीन फिल्मस्टार्स में शामिल रही हैं लेकिन फिल्मों के अलावा अमृता सिंह अपनी पर्नसल लाइफ की वजह से हमेशा से सुर्खियों में रहीं। दरअसल अमृता सिंह ने अपने से 12 साल छोटे अभिनेता सैफ अली खान से शादी रचाई थी।