लोगों की सुरक्षा के लिए ही सड़क सुरक्षा नियम बने हैं

2021-02-09 17

शाजापुर। 32वे सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सौजन्य से स्थानीय बस स्टेंड पर ग्राम विकास शिक्षा समिति बोड़ा जिला राजगढ़ द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, जिला परिवहन अधिकारीएपी श्रीवास्तव, संस्था के अध्यक्ष महेश सोनी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही सड़क सुरक्षा नियम बने हैं। सभी को नियमों का पालन करना चाहिये। नियमों का पालन नहीं करने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो जाती है, जिसमें जानमाल का नुकसान भी हो जाता है। थोड़ी सी लापरवाही से लोगों को स्वयं एवं उनके परिवार को कष्ट उठाना पड़ता है। वाहनों के चलाने में सभी लोग सावधानियां बरते। बच्चों को वाहन नहीं चलाने दें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना में घायल होता है तो उसकी सूचना तत्काल दें। समय पर सूचना देने से दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बच सकती है। सूचना देने वाले के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires