शाजापुर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत मंगलवार को हुई जनसुनवाई में 103 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर दिनेश जैन ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा, जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में मुख्य रूप से शुजालपुर के अनिल कुमार परमार ने शिकायत की कि उनकी पत्नी का प्रसव शुजालपुर सिटी हॉस्पिटल में विगत 21 फरवरी 2020 को हुआ था। संस्थागत प्रसव होने पर उन्हें प्रसूती सहायता योजना की राशि आज तक नहीं मिली है। कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती राय को निर्देश दिये कि संबंधित को पात्र होने पर योजना की राशि दिलवाएं और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। शाजापुर के जगदीशचन्द्र ने आवेदन दिया कि उनकी स्वर्गवासी पुत्री को प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ नहीं मिला। इसी तरह शाजापुर के दिलीप परमार ने बैंक आॅफ इंडिया द्वारा ऋण नहीं देने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने एलडीएम को प्राथमिकता से जाँच करने के निर्देश दिये।