Medical Camp was organised by Army Camp, Langate at Bhaikh-Harvet Village with the aim to provide quality medical care and free medicines to the poor and needy people. team of Ten Doctors including three Army Doctors,One Army Dental Officer and Six Civil Doctors from District Hospital Handwara (Physician,General Surgeon,Gynaecologist, Paediatric and Dentist) offered consultation and treatment for various ailments where in a total of 361 persons (177 men, 62 women and 122 children) benefited.
कश्मीर में अवाम और जवानों के साथ आने की बेहद जरुरत है। उत्तर कश्मीर के लंगेट में भारतीय सेना के जवानों ने यहां रहने वाले लोगों के लिए मेडिकल कैंप लगाया । इस कैंप में सेना ने लोगों का फ्री इलाज किया। इस कैंप में आर्मी के मेडिकल ऑफिसर, सिविल मेडिकल ऑफिसर समेत कई अन्य डाक्टर शामिल हुए। जिला अस्पताल हंदवाड़ा से तीन आर्मी डॉक्टर्स, एक आर्मी डेंटल ऑफिसर और छह सिविल डॉक्टरों सहित दस डॉक्टरों की टीम कैंप में मौजूद रहे। इस मेडिकल कैंप में 361 लोगों को मुफ्त इलाज किया गया।
#JammuKashmir #Baramulla #IndianArmy #Langate #northkashmir