भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने चमोली में बाढ़ की वजह से कटे गांवों को सहायता प्रदान की। राहत सामग्री ले जाने वाली लगभग पांच छंटनी लता हेलीपैड से भेजी गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री ले जानें के लिए चॉपर्स का उपयोग किया जा रहा है। राहत सामग्री के वितरण के लिए तैनात हेलीकॉप्टर से तबाही स्थल का हवाई संचालन भी किया जा रहा है। आईटीबीपी की एक टीम कीचड़ के कारण सुरंग के अंदर नहीं जा पाई। मशीनें प्रभावित क्षेत्र में कीचड़ हटाने का काम कर रही हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले में 07 फरवरी को ग्लेशियर फटने की वजह से बाढ़ आ गई, जहां करीब 170 लोग अभी भी हादसे में लापता हैं।