किसान की बिटिया ड्रैगन अकैडमी के माध्यम से दे रही नि:शुल्क मार्शल आर्ट प्रशिक्षण

2021-02-09 8

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में युवतियों को आत्मरक्षा करने के गुण सिखाने के उददेश्य से हमीरपुर की एक बेटी ने कमर कस ली है और लगभग एक सैकडा बालिकाओं और किशोरियों को आत्मरक्षा करने के तरीके सहित मार्शल आर्ट्स का निशुल्क प्रशिक्षण ड्रैगन अकैडमी ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के सहयोग से दे रही है राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौखी के किसान जितेंद्र श्रीवास्तव की पुत्री स्तुति श्रीवास्तव द्वारा आत्मरक्षा के गुण सिखाये, ड्रैगन अकादमी के महासचिव ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व उनकी टीम ने प्रशिक्षण में 105 बच्चियों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए तथा उन्हें अपनी रक्षा किस प्रकार से करनी है यह भी बताया | स्तुति श्रीवास्तव जगत तारन गर्ल्स पीजी कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है तथा वे एन. एन. एस की की एक सक्रिय स्वयंसेविका हैं जो कोरोना काल से ही गरीब बच्चों को घर पर ही शिक्षा दे रही है।

Videos similaires