उज्जैन- महादजी सिंधिया स्कूल पहुंच पेरेंट्स बोले। जब ऑनलाइन क्लास ली ही नहीं, तो फिर फीस किस बात की? प्रबंधन बोला- हम तो अगली क्लास में प्रमोट करने एवं ऑनलाइन एग्जाम के लिए पेपर आदि की फीस ले रहे हैं, अभी सिर्फ एक स्टॉलमेंट ही जमा करवा दो। पेरेंट्स का कहना- तो फिर परीक्षा शुल्क ही लेवे, इंस्टॉलमेंट क्यों मांग रहे हैं। प्रबंधन बोला- हमने आगे समिति तक पेरेंट्स की बात पहुंचा दी है, निर्णय वही लेंगे।