इंडोनेशिया के एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक सड़क पर खून जैसा लाल पानी बहने लगा। अचानक चारो तरफ सून जैसे दिखने वाले पानी को देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि लोगों के जान में जान तब आई जब इस पानी के अचानक लाल हो जाने की सच्चाई सबको पता लगी। बताया जा रहा है कि बाढ़ के चलते पानी कपड़े डाई करने वाली फैक्ट्री के अंदर चला गया और लाल रंग में घुल कर पानी सड़क पर बहने लगा।