Lalu Prasad Yadav Daughter Rajlakshmi yadav: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के 9 बच्चे हैं। उनकी सारी संतानें लगभग सेटल हो चुकी हैं। कोई शादी ब्याह करके घर संभाल रहा है तो कोई राजनीति कर रहा है। लालू ने अपनी सातों बेटियों की शादी काफी अच्छे और रसूखदार परिवारों में की है। अपनी सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी उन्होंने मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार में की है। राजलक्ष्मी से ठीक बड़ी बेटी अनुष्का (Anushka Yadav) की शादी लालू ने चिरंजीव राव (Chiranjeev Rao) से की है। आइए जानें लालू के इन दामाद से जुड़ी कुछ बातें:
#LaluYadav #RajlakshmiYadav #RabriDevi