टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड! करोड़ों में नीलाम हुई 'पॉश स्पाइस' नाम की ये गाय, कीमत आपके भी होश उड़ा देगी

2021-02-09 4

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गाय की कीमत को लेकर चर्चा बनी हुई है। दरअसल पॉश स्पाइस नाम की गाय की बेचने के लिए मध्य इंग्लैंड में नीलामी आयोजित की गई थी। इस नीलामी में गाय को खरीदने के लिए 2.61 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम खर्च की गई। इतनी बड़ी रकम नीलामी में किसी गाय पर खर्च की जाए तो चौंकना लाजमी है।

#वर्ल्ड_रिकॉर्ड #पॉश_स्पाइस #Posh_Spice

Videos similaires