Mumbai Local Trains में Deadly Stunts जारी, Railway लेगा स्टंटबाजों के खिलाफ Action । वनइंडिया हिंदी

2021-02-09 102

The video of stunts in the local train has once again surfaced. In this, some youth are seen standing near the door of Mumbai's local train doing stunts. Local trains of Mumbai have started for all people after about 10 months. And soon after this, dangerous and deadly stunting has also started. Recently a video, which showcased people hanging out of the moving local, created unrest on social media.

लोकल ट्रेन में स्टंट करने का वीडियो एक बार फिर सामने आया है। इसमें कुछ युवक मुंबई की लोकल ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े होकर स्टंट करते नजर आ रहे है। मुम्बई की लोकल ट्रेन करीब 10 महीने बाद सभी लोगों के लिए शुरू हुई हैं। और इसके शुरु होते ही खतरनाक और जानलेवा स्टंटबाजी भी चालू हो गई है. ताजा मामला मध्य रेलवे के सायन और दादर स्टेशनों के बीच सामने आया हैं, जहां कुछ युवक चलती लोकल के दौरान मौत को दावत देने वाले स्टंट करते दिखे. इस वीडियो के सामने आते ही रेलवे ने तुरंत पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है.

#IndianRailways​ #Mumbai​ #MumbaiLocalTrain​ #CentralRailways