रीठी में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रही मुहिम, अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से हटाए टपरे

2021-02-09 16

रीठी नगर में विगत 2 फरवरी को बस स्टैंड पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए रिठी राजस्व के अमले ने तहसीलदार राजेश पांडे के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त किया था। इसके बाद गोल बाजार एवं मिडिल स्कूल के आसपास बड़े हुए 360 एवं तथ्यों को हटाने के नोटिस भी तहसीलदार द्वारा किए गए थे आज दुकानदार स्वयं ही अपने अपने कपड़े उठाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाते देखे गए। वहीं बड़े हुए टीन शेड को व्यापारियों ने स्वयं खुलवाया हटाए गए। गरीब छोटे दुकानदारों का प्रशासन से निवेदन है कि उन्हें यथाशीघ्र दुकान रखने की व्यवस्था की जाए ताकि रोजी रोटी पुनः सुचारु रुप से चल सके।

Videos similaires