गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई पर भावुक हुए मोदी, रोए, आंसू पोंछे, फिर रूंधे गले से बोले- ये परिवार जैसे फिक्र करते हैं

2021-02-09 95

आज राज्यसभा में पीएम मोदी भावुक हो गए। राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद का कार्यकाल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे अपनी दोस्ती का जिक्र किया। पीएम मोदी कश्मीर में हुई एक आतंकी घटना का जिक्र करते हुए भावुक हो गए, वो बोलते-बोलते रुके, आंसू पोंछे, पानी पिया और भारी गले से बोले कि आजाद उस वक्त इस तरह से फिक्रमंद थे, जैसे कोई अपने परिवार के लिए होता है। मोदी ने कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले का जिक्र किया, जिसमें गुजरात को लोग मारे गए थे। मोदी बोल, 'इस आतंकी हमले के बाद सबसे पहले मेरे पास गुलाम नबी जी का फोन आया। ये फोन सिर्फ सूचना देने के लिए नहीं था। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे फोन पर। उस समय प्रणब मुखर्जीजी डिफेंस मिनिस्टर थे, मैंने उन्हें फोन किया कि अगर फोर्स का हवाई जहाज मिल जाए शव लाने के लिए। उन्होंने कहा कि मैं व्यवस्था करता हूं। रात में फिर गुलाम नबी जी का फोन आया। उस रात को उन्होंने फोन किया और जैसे अपने परिवार के सदस्य की चिंता की जाती है, वैसी चिंता उन्होंने की।' इतना कहकर पीएम मोदी चुप हो गए, उनका गला भर आया। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires