सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत चित्रकला, पेंटिग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

2021-02-09 34

शाजापुर। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला परिवहन अधिकारी शाजापुर के निर्देशानुसार ग्राम विकास शिक्षा समिति द्वारा चित्रकला, पेंटिग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट विघालय शाजापुर के छात्र-छात्राओं के बीच ‘सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा‘ विषय के साथ किया गया। गौरतलब है कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक 32 वे सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश पहुँचाया जा रहा है। इसी कडी मे सोमवार को उत्कृष्ट विघालय में प्रभारी श्री सियाराम पाटीदार के निर्देशन में चित्रकला, पेंटिग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विघालय के अनेक छात्र-छात्राए सम्मिलित हुए तथा आकर्षक कलाकृतियाँ बनाकर लोगों में यातायात सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रविष्टियों को मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य श्री के. के. अवस्थी द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष श्री महेश सोनी ने माना।

Free Traffic Exchange

Videos similaires