Farm Laws : PM Modi की अपील पर Mallikarjun Kharge बोले- क्या हम बेवकूफ हैं ? | वनइंडिया हिंदी

2021-02-08 497

Prime Minister Modi delivered his address in the Rajya Sabha after the President's address. During his address, PM Modi said that to make our farming happy, it is time to take decisions. He also assured to remain MSP during this period. Reacting to Prime Minister Modi's statement, Congress leader Mallikarjun Kharge said that there was no substance in his speech. He ignored the Congress proposal on the lack of 3 agricultural laws. He also dismissed the concerns of farmers, graduates and scientists, saying that no one knew anything. Are we all fools?

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी खेती को खुशहाल बनाने के लिए, फैसले लेने का ये समय है। साथ ही उन्होंने इस दौरान एमएसपी बने रहने का आश्वासन भी दिया। प्रधानमंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके भाषण में कोई सार नहीं था। उन्होंने 3 कृषि कानूनों की कमी पर कांग्रेस के प्रस्ताव की अनदेखी की। साथ ही उन्होंने किसानों, स्नातकों और वैज्ञानिकों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि किसी को कुछ भी पता नहीं है। क्या हम सब मूर्ख हैं?

#MallikarjunKharge #PMModi #oneindiahindi

Videos similaires