Ind Vs Eng Stumps Day 4: पुजारा और गिल क्रीज पर, जीत के लिए 381 की जरुरत

2021-02-08 17

चेन्नई टेस्ट मैच का चौथा दिन खत्म हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए और इंग्लैंड द्वारा दिए गए 420 रनों के लक्ष्य से इतना 381 पीछे हैं. इंग्लैंड ने पहली बारी में 578 रन बनाए थे जिसमें जो रुट ने 218 रनों की पारी खेली थी जबकि भारती टीम पहली पारी में 337 रन ही बना पाई. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 178 रनों पर ढेर हो गई. सबसे ज्यादा रन दूसरी पारी में इंग्लिश टीम से कप्तान रूट ने 40 बनाए जबकि आर अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए.