बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-अमेरिका सोमवार के बीच युद्धाभ्यास शुरू हुआ। 8 से 21 फरवरी तक चलने वाले इस युद्ध अभ्यास में अमेरिकी सेना ने पहली बार अपना स्ट्राइकर टैंक उतारा है। पहले दिन राजस्थान के रेगिस्तान में भारतीय सेना के सारथी टैंक के साथ स्ट्राइकर टैंक दौड़ता नजर आया।