सात किलो अफीम के साथ तस्कर को पकड़ा

2021-02-08 36

बेरछा पुलिस ने अफीम के साथ एक तस्कर इकबाल पिता दिलाबर खान निवासी जाबरा को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार तस्कर से जप्त अफीम की कीमत करीब ₹10 लाख है इसका वजन 7 किलो है पुलिस ने तस्कर से कब्जे से एक लग्जरी कार भी जब्त तक की है जिसका उपयोग तस्करी में किया जा रहा था। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी को मुखबिर से इस संबंध में सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रविवार रात को तस्कर को पकड़ा है मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है उल्लेखनीय है कि गत दिवस भी पुलिस ने डोडा चूरा के साथ दो युवकों को पकड़ा था। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires