उत्तराखंड में कल हुई त्रासदी में लखीमपुर खीरी के अब तक 22 लोग चिन्हित कर लिए गए हैं जबकि 32 लोगों के संपर्क में ना होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है त्रासदी में निघासन थाना इलाके के आधा दर्जन गांव के करीब 30 लोग जो पावर प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए गए थे उनकी सूचना ना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है लोगों में मातम पसर गया है जिला प्रशासन से परिजन उनके अपने जनों को खोजने की गुहार लगा रहे हैं सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है खुद डीएम एसपी लापता लोगों की सूचना देने के लिए गांव घर में जा रहे हैं डीएम की माने तो जल्दी ही जय जिले से प्राप्त सूची उत्तराखंड सरकार से ताजा की जाएगी और यहां से लापता लोगों के बारे में जानकारी दी जाएगी फिलहाल एवलांच के बाद जिले के कई मजदूरों के लापता होने की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ।