सीतापुर में बारूद में हुए जोरदार धमाके में तीन नौटंकी कलाकार झुलस गए घटना के बाद कार्यक्रम स्थल में भगदड़ मच गई आनन-फानन में तीनों घायल कलाकारों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर तीनों कलाकारों का इलाज चल रहा है डॉक्टरों के द्वारा घायल तीनों कलाकारों की हालत सामान्य बताई जा रही है यह पूरा मामला कमलापुर थाना क्षेत्र के कुसमोरा गांव का है। बताते हैं कि गांव में नौटंकी का आयोजन किया गया था नौटंकी के दौरान धमाके के सीन को लेकर नौटंकी कलाकार राम सहारे बलराम व संतराम के द्वारा पटाखे से बारूद निकाल एकत्र किया जा रहा था बताते हैं तभी अचानक बिजली के तार में स्पार्किंग होने के चलते बिजली की कुछ चिंगारी बारूद के ढेर पर आकर गिरी जिससे भारत में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ इस धमाके में तीनों कलाकार झुलस गए इतना ही नहीं बारूद में हुए धमाके के बाद नौटंकी कार्यक्रम में भगदड़ मच गई।