पुष्पा मिशन हॉस्पिटल में लगे 32 बटालियन के पुलिसकर्मियों को लगे कोविड-19 के टीके

2021-02-08 15

उज्जैन: आज सुबह 9:00 बजे से लगातार 32 बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के पीके लगा दिए गए। 32 बटालियन कमांडेड सुश्री सविता सुहाने नेभी कोविड-19 का टीका लगवा कर एक अच्छा संदेश पुलिसकर्मियों में दिया है। क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन के चलते बाजार में अफवाहों का दौर जोर शोर से था ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना और कोविड-19 वैक्सीन लगाकर कोरोनावायरस को बाय-बाय बोलना इस बात को साबित कर दिया 32 बटालियन सुश्री सविता सोहाने ने कोविड-19 का टीका लगाकर आम पुलिसकर्मियों का डर भगा दिया। 

Videos similaires