खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, भजन संध्या के दौरान झूमते नाचते रहे श्रद्धालु

2021-02-08 4

अकोदिया में हुआ खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन शाजापुर जिले के नगर अकोदिया में भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। आयोजन बालाजी गार्डन में रखा गया जहां पर भजन गायक दीपक सिंह सिसोदिया अकोदिया, कपिल सोनी पागल मक्सी, रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार के भजनों पर श्याम प्रेमी देर रात तक झूमते नाचते नजर आए। जहां पर खाटू श्याम का अनोखा दरबार सजाया गया इत्र वर्षा की गई एवं श्याम प्रेमियों पर फूलों की वर्षा भी की गई। श्याम भजन संध्या के पूर्व दिन में श्याम प्रेमियों के द्वारा नगर में निशान यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में श्याम प्रेमी महिलाओ एवं पुरुषों ने भाग लिया।

Videos similaires