कूड़े के ढेर में जलती मिली लाखों की नकदी

2021-02-08 8

यूपी के महोबा में शीतलहर और ठंड से बचने के लिए एक पागल का अजीब और गरीब कारनामा सामने आया है | एक पागल कूड़े के ढेर से नहीं,लकड़ी से नहीं और गर्म कंबल से नहीं बल्कि ताजातरीन नई 500 रूपये की करेंसी से अपनी ठंड बचाने में लगा है। कूड़े के ढेर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पागल ने ठंड से बचने के लिए पागलपन की हद ही पार कर दी ये तश्वीर आपको भी हैरत में डाल रहा होगा ! आसपास के सफाई कर्मियों की माने तो इस पागल ने ठंड से बचने के लिए लाखो की नगदी 2 एंड्राइड मोबाइल और सोने चांदी के आभूषण सहित एक धारदार हथियार को आग में स्वाहा कर दिया। ठंड से बचने का पागलपन का मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मुख्य बाजार का है।
महोबा शहर कोतवाली इलाके के पुरानी सब्जी मंडी परिसर के बाहर मैदान में सर्दी से बचने के लिए कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी जला चुका यह पागल हंसी के ठहाके लगा रहा है कहता है कि क्या करूं मुझे सर्दी लगी जो मिला उसे जलाकर शीत लहर से छुटकारा पा लिया। यह हैरत भरी तस्वीर सिर्फ और सिर्फ बुंदेलखंड के इलाके की है जहां लोग आर्थिक समस्या और परेशानी से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यह पागल लाखों की नगदी आग में जलाकर ठंड से राहत ले रहा है। फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए नोटों को बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है | पुलिस इस मामले को कई पहलुओं से जाँच कर रही है! अब सवाल यह उठता है कि इस पागल के पास इतनी नगदी आई कहा से।

Videos similaires