किसान ने की अमेरिकन केसर की खेती, 'मन की बात' से मिली प्रेरणा
#amriki kesar ki kheti #Man ki baat se mili #Prerna
कानपुर देहात जिले के सरवनखेड़ा ब्लॉक के हिठौली गांव के किसान चंद्रभूषण इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे तो यह गांव अतिपिछड़ेपन का शिकार है, लेकिन चंद्रभूषण ने कानपुर देहात के खेतों में पहली बार अमेरिकन केसर की खेती कर इसे हाईटेक कर दिया। इस खेती का तरीका किसान ने सोशल मीडिया से सीखा। वहीं जिले के अधिकारी भी किसान के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं। दरअसल किसान ने देश के प्रधानमंत्री के मन की बात प्रोग्राम से प्रेरणा लेते हुए आत्मनिर्भर होने का सपना पूरा करके दिखाया है। अन्य सभी किसानों से हटकर कर कृषि में आधुनिक तकनीक अपनाकर गांव सहित जनपद का नाम रोशन किया है, जो सभी के लिए नजीर बन चुके हैं।